उज्जैन। आरडी गार्डी कॉलेज से अभी अभी प्राप्त 44 रिपोर्ट में से 3 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मैं ही जांच शुरू होने के बाद यह पहली रिपोर्ट है, रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी एचपी सोनानीया ने दैनिक मालव क्रांति को बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मैं कोरोनावायरस से संबंधित जांच शुरू हो गई है जिसकी पहली खेप में 44 रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है उनमें से एक चरक भवन में बच्चा वार्ड में नर्स है जो बहादुरगंज क्षेत्र में रहती है, इसके अलावा जानसा पुरा की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है यह महिला माधव नगर अस्पताल में पहले से ही भर्ती थी और कल ही इसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था इसके अलावा आंग्रे के बाडे मैं रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लॉक डाउन भी बढ़ेगा लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर भी दैनिक मालव क्रांति ने जिलाधीश शशांक मिश्र बातचीत की उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लाक डाउन बढ़ाया जा सकता है लेकिन यह कितने दिनों का होगा इसको लेकर अभी फाइनल डिसीजन नहीं हुआ है , फिर भी उन्होंने यह स्पष्ट किया कि लॉक डाउन बढ़ाया जाएगा, ऐसे संकेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दिए हैं उनका कहना है कि 3 मई के बाद भी उज्जैन इंदौर और भोपाल में लाक डाउन जारी रहेगा यह लॉक डाउन कब तक रहेगा इसको लेकर अभी विचार चल रहा है। सुबह लाक डाउन 20 मई तक बढ़ाए जानेे की खबर को लेकर कन्फजन उत्पन्न हो गया था, अनाउंस किया जा रहा थाा कि 19 दिन के लिए लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है, बाद में पता चलाा कि यह टेप पुरानी चलाई जा रहीथी जिससे भ्रम की स्थिति पैदााा हुई आज ,,,,आज प्राप्त 44 रिपोर्ट में से शेष 41 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
बड़ी खबर,,,फिर 3 पॉजिटिव आए, इनमें से एक चरक में नर्स, एक बुजुर्ग आंग्रे के बाड़े का निवासी, 44 जांच आरडी गार्डी में हुई, 41 नेगेटिव