बिग ब्रेकिंग,,,, लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा

भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम अपना संबोधन देते हो कहां की सभी देशवासियों की तपस्या और त्याग की वजह से भारत कोराना से लड़ने में काफी हद तक सफल हुआ हैउन्होंने कहा कि देश के नागरिक अनुशासित सिपाही की तरह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों के तरफ से सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन कर बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे, सभी देशवासियों की तरफ से बाबा साहब को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों का भी समय है, उन्होंने भारत के अन्य राज्यों में होने वाले त्योहारों का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा कि लोग संयम से अपने घरों में रहकर त्यौहार सादगी से मना रहे हैं यह प्रशंसनीय है, अन्य देशों के मुकाबले भारत अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास की आवाज में रहे हैं और आप साक्षी रहे है प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी , भारत में समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसे तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया साथियों वैसे ऐसा संकट है जिसमें किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित नहीं लेकिन फिर भी कुछ सच्चाई नकार नहीं सकते, अन्य देशों की तुलना में ,उनकीतुलना में आज भारत बहुत संभली हुई स्थिति में है महीना डेढ़ महीना पहले  कईदेश कोरोना संक्रमण के मामले में भारत के बराबर खड़े थे, हॉलिस्टिक अप्रोच न अपनाई ही होती यह साफ है कि हम आज की स्थिति में नहीं आते


वही हमारे लिए सोशल डिस्टेस और लॉक डाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनिया भर में है। उन्होंने कहा की लॉक डाउन 3 मई तक बड़ाना पड़ रहा है।