जिसे मृत बताया वह "मालव क्रांति "से बोला मुझे अरबिंदो में भर्ती करवा दो वहा मेरे मामा डॉक्टर है

उज्जैन।सैफी मोहल्ले के जिस अजीज जिनवाला को मृत बताया गया उससे दैनिक मालव क्रांति ने बात  की ,युवक का कहना है कि उसकी मां को अस्थमा की बीमारी है और इसी कारण वह अपनी मां उम्र 60 वर्ष और भांजे उम्र 12 वर्ष को लेकर माधव नगर अस्पताल में 2 दिन पहले गया था वहां उसकी मां और भांजे को भर्ती कर लिया गया और उसे एक्स-रे करवाने का कहकर एंबुलेंस में बिठाकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया ,इस बीच उसका सैंपल भी लिया गया युवक का कहना है इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन उसे कॉलेज में पॉजिटिव मरीजों के साथ रखा जा रहा है युवक का कहना है कि उसके मामा डॉक्टर मुस्तफा कपाड़िया इंदौर के अरविंद अस्पताल में चिकित्सक है इसलिए उसका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में किया जाए, उसने हम से गुहार की थी उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से निकाला जाए। इस संदर्भ में डॉक्टर एचपी सोनानिया से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कल अब्दुल रशीद की मौत हुई थी लेकिन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ने गलती से नाम अजीज का बता दिया था, उन्होंने बताया कि अजीज जब माधव नगर अस्पताल में आया था तब उसकी हालत ठीक नहीं थी ,वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इसी कारण उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था