उज्जैन -जिला प्रशासन ने जिले में घोषित समस्त कंटेनमेंट एरिया के रहवासियों की सुविधा हेतु तथा उन्हें भोजन पानी राशन दवाई स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी की स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से एक कॉल सेंटर ,उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ,के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, में दूरभाष क्रमांक 0734 2520 728 पर प्रारंभ किया है।
कंटेनमेंट एरिया के रहवासी इस दूरभाष पर कॉल करके अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराकर निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।
कंटेनमेंट एरिया के रहवासी की हर समस्या के समाधान के लिए सिर्फ एक कॉल करना होगा