किराना, आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा  डॉक्टर से वीडियो कॉल पर ऑनलाइन परामर्श एवं कोरोना helpline के लिए डाउनलोड करे “firsthelp” मोबाइल ऐप

 


उज्जैन । उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के लोगों तक जल्द से जल्द सेवा पहुँचाने व कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु ‘First Help’ नामक एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है।
एप की विशेषताएं
एप के माध्यम से आमजन किराना वस्तुएँ जैसे आटा, दाल, शकर आदि की घर पहुँच का आर्डर आसानी से दे सकते है। जरूरी वस्तुऐं जैसे शुद्ध पेयजल, दवाइयाँ व भोजन पैकेट की उपलब्धता आदि के लिए वितरण समिति के हेल्पलाइन नंबरों की सूची। फिजिशियन, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, इ.एन.टी., गायनिक, चर्मरोग आदि डॉक्टर्स से वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श। साथ ही स्वयं की जांच करने के लिए विशेष फ़ीचर। सब्ज़ियाँ, दूध, फल की उपलब्धता में कमी होने पर वार्ड अनुसार शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपातकालीन स्थिति के लिये विशेष इमरजेंसी बटन साथ ही कोरोना हेल्पलाइन नंबरों की सूची। कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को इमरजेंसी केस दर्ज करने की विशेष सेवा। शहर से जुड़ी आधिकारिक व प्रामाणिक न्यूज़ देखें। अपने घर से ही अच्छे कार्य करें, एप के माध्यम से डोनेट करें - मास्क, सैनिटाइजर, राशन, रक्त या धन-राशि। शहर से जुड़े अन्य जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की सूची उपलब्ध है।