प्रेमियों लक्ष्य बनाओ की कोई भी भूखा ना सोने पावे-महाराज जी 


उज्जैन (मप्र)


वैश्विक महामारी कोरोना से जनमानस को बचाने के लिए शाकाहारी,नशामुक्त रहने का संदेश देने वाले सन्त उमाकान्त महाराज ने भक्तों से आह्वान किया कि गरीबों की सेवा करना,असहायों की सेवा करना ये बड़ी सेवा होती है ।अपने बाल-बच्चों, रिश्तेदारों, पाले हुए जानवरों की सेवा करना इसमें निजिस्वार्थ होता है और जिससे किसी का स्वार्थ ना हो, उसकी सेवा कर दो,रोटी खिला दो,पानी पिला दो, तो वो पूण्य का काम होता है, वो ज्यादा फलदायी होता है । आप जहा रहते हो आपके अगल-बगल कोई भूखा ना सोने पावे, भोजन बनाने के बाद पूछ लो जिस पर शंका है की इसके यहा नही होगा,नही खाया होगा पूछ लो और उसको खिला दो,पहले उसको ही खिला दो ।फिर आप खाओ। कमी नही पड़ेगी ।नियत अगर दुरुस्त रहेगी तो बरकत मिलेगी । सत्संगियों को बरकत मिलती है । बच्चियां और माताएं जो भोजन बनाये तो दोनों समय जो बनाये आटा, दाल, चावल, उसकी एक-एक चुटकी अलग रखती जाए और जब वो इकट्ठा हो जाये तो इन्ही असहाय लोगों को खिला दो । कोई भंडारा हो उसमे खिला दो। तो खिलाने का लाभ आपको मिल जाएगा । बरकत मिल जाएगी और उनको भी भरोसा बढ़ेगा उस मालिक पर की उसने हमको 
दिया । उसको याद करेंगे की उम्मीद नही थी पर इन्होंने हमको दे दिया,खिला दिया ।
प्रेमियों आप सब लोग एक-एक गुल्लक अपने-अपने घरों में रखो और रोज कुछ ना कुछ उसमे डालते रहो । कहते है बून्द-बून्द से घड़ा भरता है । ये थोड़ा-थोड़ा ही ज्यादा हो जाएगा। उससे भी आप, लोगों की मदद कर सकते हो,धरम-करम का प्रचार-प्रसार कर सकते हो ।इस आवाज़ को आप संगतों तक पहुँचा दो ।


तो प्रेमियों कमर कस लो,आप ये लक्ष्य बनाओ की जहा तक आपकी जानकारी में लोग रहते हो,कोई भूखा ना सोने पावे । कोई भूखा ना मरने पावे । आप ये समझो ये परमार्थी निशाना आपका परोपकार का होना चाहिए और आप बन्दे हो । किसके बन्दे हो ? गुरु के बन्दे हो,सन्त के बन्दे हो,उनके शिष्य हो, तो आपका ये भी निशाना रहे कि अकाल मृत्यु इनकी ना होने पावे । ये प्रेत योनि में ना जाने पावे । इनका मनुष्य शरीर जो भजन,इबादत के लिए मिला है वो बेकार ना चले जाएं ।


 


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image