पुलिस प्रशासन चिकित्सकों का प्रभावी प्रयास  कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जिला देवास



देवास(  इन दिनों फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप पर साड़ी, पगड़ी , दाढ़ी और 20 साल पहले की तस्वीर चैलेंज मे भी शासन के निर्देश पर वर्दी ने कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की चुनौती को स्वीकार किया है । साड़ी और पगड़ी  चैलेंज एक्सेप्ट करने वाले वीर ,वीरांगना घरों में रहकर अपने फोटो अपलोड कर रहे हैं और वर्दी के वरदान, फरिश्तों के रूप में इंसान, अपने घर परिवार से अलग अदृश्य कोरोना सेना और जनता के बीच ढाल बनकर खड़े हैं ।
 हॉस्पिटल में चिकित्सक जांच के बाद इस वायरस को पराजित करने में सक्रिय हैं । सफाई सेना सीमित संसाधनों से ही  सेनिटाइजेशन के मौर्चे  पर डटी हुई है । 
 पत्रकार सकारात्मक और सहयोगी प्रकाशन,प्रसारण से अपना योगदान दे रहे हैं लेकिन पुलिस के पास अनेक जिम्मेदारियां हैं ।
 पुलिस ने इलाके में निरंतर ड्यूटी करते हुए जनता से लॉकडाउन  का पालन भी करवा रही है, खाने के पैकेट सामान और मास्क  बांटते हुए भी नजर आ रही है, लाल डाउन ना मानने वालों पर उनकी और परिजनों की सुरक्षा के लिए डंडे भी बरसा रही है, फूल देकर  समझा रही है, और निरंतर गश्त भी लगा रही है । 
इन्दौर उज्जैन सहित अनेक स्थानों पर खाकी के गौरव शहीद और पोजिटिव होने के बावजूद देश प्रदेश और देवास पुलिस का एक ही संकल्प है "कोरोना पर विजय"  जिसका परिणाम सफलताओं के रूप में मिलना शुरू हो चुका है । 
झुलसा देने वाली गर्मी,विपरीत परिस्थितियों के बीच 
कलेक्टर श्रीकांत पांडे एस.पी. कृष्णावेणी देसावतु ,एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, ए एस पी जगदीश डाबर, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी अनिल राठौड़, कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह परमार सहित जिले के पुलिस अधिकारियों का एक ही प्रयास, कोरोना मुक्त हो जिला देवास ।
 देवास पुलिस प्रशासन की सक्रियता, समर्पण को प्रदेश शासन सहित सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,विधायक गायत्री राजे पवार, देवास प्रेस क्लब, उज्जैन संभाग कमिश्नर, आय जी, डीआई जी से भी प्रोत्साहन और प्रशंसा प्राप्त हो रही है । 
 विकास नगर पुलिस पुलिस सहायता केंद्र पर कलेक्टर, एस पी ने शहर में सक्रिय पुलिस स्टाफ के साथ डिनर किया और उनका   साहस भी बढ़ाया । कलेक्टर श्री पांडे ने कहा कि अपना घर परिवार छोड़कर निरंतर ड्यूटी कर रही पुलिस को  प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है ।
 एस.पी. कृष्णावेणी  देसावतु ने यहां स्टाफ के साथ भोजन कर  कहा कि जिला हमारी जिम्मेदारी है और पुलिस हमारा परिवार । हम अपने बच्चे और परिवार को मिस करते हैं तब यही स्टाफ हमें परिवार का अपनापन देता है । एस पी ने बताया कि उन्हें खिचड़ी पसंद है ।आपने  ने कहा कि देवास की जनता फूल बरसाने और सहयोग करने वाली है बस यही सकारात्मक सहयोग की शक्ति हमें विजय और सफलता के निकट ले आई है । जनता लाख  लॉकडाउन का पालन करती रहे बस हमें सफलता से कोई नहीं रोक सकता ।
कृतज्ञता फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीरामचरितमानस प्रवक्ता, रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ युवा ज्योतिषाचार्य डॉक्टर निधि शुक्ला ने कहा है कि सकारात्मक जन सहयोग और पुलिस प्रशासनिक ,चिकित्सक, प्रेस, समाजसेवियों का समन्वय विजय के द्वार तक आ गया है ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के दो मासूम बच्चे       अपने कलेक्टर पिता के पास धार मे रहते हैं और उन्हे  मां से विडियो पर ही रुबरु करवाया जाता है कलेक्टर पिता कड़ी ड्यूटी के चलते खुद भी बच्चों से दूरी बनाकर रखते हैं । एस पी कृष्णावेणी को दो माह बाद भी शासकीय आवास नहीं मिलने से वह गेस्ट हाऊस से अपना कर्तव्य पालन कर रही हैं । यही कहानी अनेक वर्दी वालों की है जो संकल्पित और समर्पित होकर जन सुरक्षा मे सक्रिय हैं ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image