शराब और भांग की दुकानें 20 अप्रैल के बाद खुलने के आसार

भोपाल: कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने शराब दुकान और सिनेमाघरों को आगे भी बंद करने का फैसला किया है। वाणिज्यिक कर विभाग ने सिनेमाघरों को तीन मई तक बंद रखने के आदेश मंगलवार को जारी किए हैं।


वहीं, शराब और भांग की दुकानें 20 अप्रैल तक बंद रहेंगी। विभाग की ओर से उप सचिव एसडी रिछारिया ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 21 दिन की लॉकडाउन अवधि बढ़ाए जाने के मद्देनजर सरकार ने सिनेमाघर और शराब दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। सिनेमाघरों में भीड़ ज्यादा लगती है और शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो सकता है, इसलिए इन्हें संपूर्ण लॉकडाउन अवधि तक बंद रखा जाएगा। वहीं, शराब और भांग की दुकानों को फिलहाल बीस अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है