उज्जैन। आज कोरोना ब्लास्ट के बाद सारा शहर सट्टे में है, शहर में आज दिन भर यही चर्चा रही कि यही हाल रहा तो लॉक डाउन कैसे खुलेगा, लगातार शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब सीहपुरी और मोती बाग में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद दोनों एरिया कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। मोती बाग में वासुदेव गुरु जी के मकान से देवकृपा दूध डेयरी तक एवं सिहपुरी मैं जीवन लाल दिसावल के घर से मोहन राम दास जी वकील के घर तक का एरिया सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, अब इन दोनों क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।
सिंहपुरी और मोती बाग कंटेनमेंट एरिया घोषित