उज्जैन। कल सबसे पहले 9 लोगों की रिपोर्ट कोरना पॉजिटिव पाई गई इसके बाद 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, और रात होते होते यह संख्या बढ़कर48 हो गई नए केस पॉजिटिव सामने आने के बाद अब उज्जैन में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या 105 हो गई है मौत का आंकड़ा भी रात होते-होते 11 से बढ़कर 14 हो गया है करोना का कहर अब शहर से निकलकर ब्रिज के इस पार पहुंच चुका है देर रात प्राप्त रिपोर्ट मे पॉजिटिव आने वालों में 2 नर्स शामिल है जिनमें से एक महानंदा नगर निवासी और दूसरी मुनि नगर निवासी है यह दोनों नर्स जिला चिकित्सालय में लगातार सेवाएं दे रही थी, देर रात प्राप्त रिपोर्ट में डॉक्टर और नर्स के अलावा बड़नगर के एक ही परिवार के अनेक लोग संक्रमित पाए गए। को रोना मरीजों की बढ़ती संख्या से उज्जैन मैं खतरा बढ़ गया है अभी तक समझा जा रहा था कि इस पर काबू पा लिया जाएगा लेकिन प्रशासनिक क्षमताओं का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि जिला चिकित्सालय की जिन दो नर्सों को कोरोनावायरस आया है वे दोनों लगातार ड्यूटी कर रही थी और इस दौरान उन्होंने कितने लोगों को संक्रमित किया होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
उज्जैन पहुंचा खतरनाक स्थिति में, एक ही दिन में 48 नए केस, मुनि नगर और महानंदा नगर पहुंचा कोरोनावायरस,डॉक्टर और नर्स भी चपेट में आए