सोमवार (बीस अप्रैल) से प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर अन्य जिलों में दफ्तर और उद्योग खुलेंगे। कृषि, निर्माण, सिंचाई, दवा, उपकरण, ग्रामीण रोजगार के लिए मनरेगा सहित अन्य काम शुरू हो जाएंगे। भोपाल स्थित मंत्रालय (वल्लभ भवन) नहीं खुलेगा। कोरोना के खिलाफ अभियान में जुटे योद्धाओं को 15 अगस्त को कर्मवीर सम्मान दिया जाएगा।
उज्जैन व नागदा नगर में कर्फ्यू एवं जिले के अन्य स्थानों पर लॉक डाउन निरन्तर जारी रहने के आदेश जारी