ब्रेकिंग,,,,,,,,,,पुष्पा मिशन अस्पताल और क्षीरसागर में मचा हड़कंप

उज्जैन--
 पुष्पा मिशन अस्पताल भी अब कोरोना की जद में है ,जिसमें महिदपुर की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी शामिल है। इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और यह महिला पुष्पा मिशन अस्पताल में भर्ती थी। इसके पहले भार्गव परिवार  के एक बुजुर्ग की भी तबीयत खराब होने पर यहीं लाया गया था जो मरने के बाद पॉजिटिव निकले । पुष्पा मिशन अस्पताल में कोरोना मरीज मिलने से अस्पताल का स्टाफ परेशानी में है । इधर क्षीरसागर पर रहने वाले एक परिवार में अब पति, पत्नी, बेटा और बेटी सभी पॉजिटिव निकले । मुखिया का इलाज पहले से ही अरविंदो में चल रहा है । इधर बड़नगर में भी 13 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से बड़नगर हॉटस्पॉट बन गया है।