उज्जैन(मप्र)
शाकाहारिता और आध्यात्मवाद के द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेने वाले पूज्य संत उमाकान्त जी महाराज ने कोरोना महामारी से बचने औऱ बचाने के लिए देश की जनता, व्यापारी और सरकार से अपील करी कि आप जानवरों का काटना बन्द कर दीजिए।जो लोग गाय काटने का स्लाटर हाउस(बूचड़खाना) चलाते है आप अपने बच्चों के उत्तम भविष्य के लिए, उनकी जान बचाने के लिए,कुदरत से अपनी अपने परिवार की जान बचाने के लिए,अपने देश औऱ विदेश के लोगों की जान बचाने के लिए, आप सब लोग ऐलान कर दीजिए कि हम बन्द कर रहे है स्लाटर हाउस(बूचड़खाना) ।
गऊ हत्या नहीं करेंगे। जानवरों का, भैसा की हत्या नहीं करेंगे ।
भारत का प्रकाश विश्व में फैलेगा
महाराज जी ने कहा अगर जीव हत्या बन्द हो जाएगी तो भारत की जो ये आवाज़ है,प्रकाश है ये पूरे विश्व में फ़ैलेगी।
और विश्व के लोग अपनाएंगे इसको,क्योकि विश्व के जो विकसित देश कहलाते हैं। सब निराश हो रहे है।अब सब भारत की तरफ देख रहे है की भारत कोई फॉर्मूला निकाले, भारत कोई दवा निकाले, भारत से हमे कोई निर्देश मिले। तो जब इस तरह का आप, लोगों को बताओगे की हम सब लोगों ने आपकी रक्षा के लिए, अपने देश की जनता और धन की रक्षा के लिए जीव हत्या बन्द कर दिया है । मांस की दुकानों को बन्द कर दिया हैं । स्लाटर हाउस को बन्द कर दिया है।तो बन्द हो जाएगा।
इसलिए अगर आप अभी से संकल्प बना लेते हो, इसकी घोषणा सामूहिक रूप से कर देते हो और इस काम को बन्द कर देते हो तो आपका भी नाम हो जाएगा, आपका भी इतिहास बन जायेगा।
जयगुरुदेेव