शाजापुर- गुजरात से मध्यप्रदेश के 47 जिलों के 1155 मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर लाया गया। इनमें सबसे ज्यादा 301 मजदूर शाजापुर जिले के। सभी मजदूरों को उनके जिले में भेजने के लिए 70 बसों की व्यवस्था की ग ई,जिनके माध्यम से मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उनके गृह जिले में बसों से भेजा जा रहा है
गुजरात से मध्यप्रदेश के 47 जिलों के 1155 मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से शाजापुर रेल्वे स्टेशन पर लाया गया