नए क्षेत्रों से मिले संक्रमितो में से तीन की मौत, 285 रिपोर्ट आना शेष, 213 रिपोर्ट नेगेटिव आई, 31 मरीज ठीक होकर घर लौटे

उज्जैन। प्रशासन ने आज का शाम का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है , बुलेटिन के मुताबिक आज 179 नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं अब तक भेजेगा सैंपल में से 285 सेमपल की जांच रिपोर्ट आना शेष है आज 213 रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 11 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। सुबह जारी बुलेटिन में  मालीपुरा के व्यक्ति को लेकर स्थिति क्लियर नहीं हो पा रही थी वह इस बिलैटिन में हो गई है दरअसल मालीपुरा का जो व्यक्ति संक्रमित पाया गया था उसकी 4 दिन पहले मृत्यु हो चुकी है और वह व्यक्ति महिदपुर के मालीपुरा
क्षेत्र का था। सुबह के बुलेटिन में मरने वालों की स्थिति स्पष्ट नहीं थी जिन पांच लोगों की मृत्यु बताई गई है उसमें एक मालीपुरा महिदपुर का बुजुर्ग है ।उसके अलावा नागेश्वर धाम नानाखेड़ा की जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसकी भी मृत्यु हो गई है यह महिला ब्राह्मण गली स्थित अपने एक रिश्तेदार की अंतिम यात्रा में शामिल हुई थी और वहीं से कोरोना का रोग लेकर आई थी जिस रिश्तेदार की मृत्यु में शामिल हुई थी उसे भी कोरोना था, इसके अलावा दूध तलाई क्षेत्र की जिस महिला की आज  रिपोर्ट आई है उसकी भी मौत हो गई है आज अवंतीपुरा क्षेत्र के जिस 22 वर्ष के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसकी भी मौत हो चुकी है तराना के भी एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है। इस तरह मौत का आंकड़ा अब 40 पर पहुंच गया है।


*आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 22 मरीज उनके घरों के लिये रवाना किये*


। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से कोरोना से पीड़ित 22 मरीजों को नवागत कलेक्टर श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में डिस्चार्ज किया। डिस्चार्ज होने वाले व्यक्ति खुशी-खुशी अस्पताल के वाहनों से अपने घरों के लिये रवाना हुए। कलेक्टर ने डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों से कहा कि सावधानी बरतें, डरने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन का पालन किया जाये। उपस्थित सेवकों से कलेक्टर ने कहा कि भर्ती मरीजों की दिल से सेवा करें, उपचार करें और अनन्त दुआएं लें। स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने एक स्वर में कहा कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की दुरूस्त होती व्यवस्था एवं उपचार का नतीजा है कि वे आज कोरोनामुक्त होकर घर जा रहे हैं।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज मंगलवार 5 मई को डिस्चार्ज हुए मरीजों में 50 वर्षीय मेहरून्नीसा, 36 वर्षीय मांगीलाल, 66 वर्षीय राजेन्द्र आर्य, 26 वर्षीय अर्श दारान, 29 वर्षीय हैदर खान, 42 वर्षीय निजामुद्दीन, 35 वर्षीय शंभुलाल, 80 वर्षीय राधेश्याम, 50 वर्षीय मोहनलाल, 18 वर्षीय रूबिया, 45 वर्षीय शकील, 25 वर्षीय इरफान, 16 वर्षीय जाबुर अहमद, 37 वर्षीय भारतसिंह, 61 वर्षीय पदम सिरोले, 60 वर्षीय कुसुम जैन, 11 वर्षीय मिजतायब, 26 वर्षीय अजीज जीनवाला, 16 वर्षीय सावेद अली, 25 वर्षीय अमीन, 40 वर्षीय नासीर शाह और 19 वर्षीय अमान मुल्तानी हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत, जिला अस्पताल के डॉ.केसी परमार, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉ.गवारीकर, डॉ.आशीष, डॉ.दिनेश भटनागर, डॉ.आरती, श्री ओम जैन आदि उपस्थित थे।इसी तरह शाम 6:30 बजे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भी कोरोनावायरस के संक्रमित 9 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं. इस अवसर  पर  कलेक्टर  श्री   आशीष सिंह भी मौजूद थे। इस प्रकार आज 31 मरीज ठीक हो कर घर पहुंचे।दैनिक मालव क्रांति के पोर्टल पर  एक लाख 60,000 पाठकों का अटूट विश्वास, प्रमाणिक खबरों में सबसे आगे।


Popular posts
राम इक दिन चंग उड़ाई, इंद्रलोक में पहुंची जाई भगवान श्रीराम ने उड़ाई पतंग, बाबा गुमानदेव हनुमान ने पकड़ा चरखा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image