समाज सेवक से मारपीट ,  पूर्व में भी है चौबे पर कई थानों में प्रकरण

उज्जैन। बुधवार रात 9:30 बजे बजरंग दल की आड़ में नीड ब्लड ग्रुप चलाने वाले सटोरिये अंकित चौबे ने समाज सेवी कपिल खत्री के साथ मारपीट की। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक फरयादी कपिल खत्री निवासी मिल्कीपुरा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष है एवम लॉकडाउन में भोजन, दवाई, मास्क आदि उज्जैन में वितरित करने पर कांग्रेस पार्षद द्वारा सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। समारोह में अंकित चौबे और नीरज पहुँचा एवम फरयादी के साथ गली-गलौच कर मारपीट शुरू करदी कांग्रेस नेता ने बीच बचाव कर बचाया तो अंकित चौबे ने फरयादी को धमकी दी कि "अगली बार ज्यादा समाज सेवा करी तो हत्या कर दूंगा, जो भी करना है मेरी संस्था नीड ग्रुप के साथ मिलकर कर"। फरयादी तुरंत माधव नगर थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुचे लेकिन पुलिस ने 1 घंटे बाद रिपोर्ट लिखी जिसमे धारा 294, 323, 506 में कायमी हुई। उल्लेखनीय है कि हिंदूवादी नेतागिरी की आड़ में अंकित चौबे जुआ-सट्टा , अड़ीबाजी, जैसे काम करता है। पूर्व में भी आईपीएल के सट्टे में अंकित चौबे पर नीलगंगा थाने में रिपोर्ट हुई थी। देवास गेट थाने में निगमकर्मी से मारपीट करने पर शासकीय कार्य में बाधा की रिपोर्ट। महिला थाने में लव जिहाद की झूठी रिपोर्ट लिखवाने का दबाव बनाया था जिसमें महिला टीआई के इंकार करने पर थाने में पथराव किया था उस समय पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने अंकित चौबे पर रासुका लगाने की तैयारी की थी लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण अंकित चौबे बच गया। कुछ साल पहले महाकाल मंदिर के बाहर एक युवक की हत्या हुई थी तब कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मंदिर के बाहर की सभी अवैध दुकाने हटाने के आदेश दिए थे तो अंकित चौबे ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह के खिलाफ पोस्ट डाली थी और कलेक्टर को हिन्दू विरोधी बता कर प्रेस नोट जारी किया था। अंकित चौबे ने पूरे लॉकडाउन में नगर निगम एवं चामुंडा माता भक्त मंडल से भोजन पैकेट लेकर नीड ग्रुप के नाम से वितरित किए और लोगो के चंदे से राशन दान करके मीडिया में आकर्षित होने की कोशिश की। अतः पुलिस को इनके सारे पुराने रिकॉर्ड निकालकर रासुका के तहत कार्रवाई करना चाहिए।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image