अभियोजन संचालक पुरुषोत्तम शर्मा ने लोक डाउन के दौरान रचनात्मक उपयोग पर की सराहना

 


गुना। लॉकडाउन के दौरान विपरीत समय को रचनात्मक और उत्पादक बनाकर पुस्तक लिखने वाली विशेष लोक अभियोजक रतलाम को संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।


              मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट रतलाम सीमा शर्मा ने बालकों के कल्याण और उनके विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध विषय पर 450 पेज की पाकसो एक्ट अनुसंधान एवं विचार विषय पर पुस्तक लिखी है इस पुस्तक से अभियोजन अधिकारियों को अपनी दक्षता बढ़ाने मैं मदद मिलेगी उक्त पुस्तक 1986 बैच के आईपीएस संचालक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन में लॉकडाउन अवधि का रचनात्मक उपयोग कर लिखी गई इस पुस्तक का प्रकाशन शीघ्र ही किया जा रहा है लेखिका सीमा शर्मा ने इसके पूर्व पुलिस अनुसंधान और अभियोजन विषय पर पुस्तक लिख चुकी है।