BREAKING,,,,,,शहर की पॉश कॉलोनी आजाद नगर स्थित इलाहाबाद बैंक का मैनेजर कोरोना की चपेट में आया, आजाद नगर सहित अनेक शासकीय विभागों में हड़कंप मचा, 22 जून को कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेता के बैंक में आने से संपर्क में आया था

उज्जैन। आज जारी हेल्थ बुलेटिन में यूं तो 867 रिपोर्ट में से सिर्फ दो ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन इन दो रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट ने आजाद नगर सहित शहर की समस्त बैंकों में खलबली मचा दी है, बुलेटिन के मुताबिक आजाद नगर में रहने वाले 33 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह व्यक्ति आजाद नगर स्थित इलाहाबाद बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और 22 जून को चंदू खेड़ी निवासी भाजपा नेता के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ है ,बताया जाता है कि चंदू खेड़ी का मूल निवासी उक्त युवक 22 जून को कोरोनावायरस से संक्रमित हुआ था और संक्रमण के पहले 1 घंटे आजाद नगर स्थित इलाहाबाद बैंक में रहा था, उज्जैन के सुदामा नगर में रहने वाले उक्त युवक का आजाद नगर में इलाहाबाद बैंक में खाता है और 22 जून को वह बैंक मैनेजर से मिला भी था, बताया जाता है कि उक्त युवक के कांटेक्ट में रहने के कारण ही इलाहाबाद बैंक के मैनेजर को भी कोरोना पॉजिटिव आया है, इसके अलावा मक्सी रोड निवासी 36 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आज की रिपोर्ट इस बात का संकेत भी है कि उज्जैन में अभी खतरा टला नहीं है, आजाद नगर के अधिकांश नागरिकों का जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी है सभी का खाता इसी बैंक में है, इसके अतिरिक्त अनेक शासकीय विभागों का खाता भी इस बैंक में होने के कारण और उन विभागों का संपर्क लगातार बैंक से रहने के कारण विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है।