दिन दहाड़े घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

 


 जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी पवन पिता गंगाप्रसाद वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी फूल मोगरा थाना मंडी सीहोर का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर द्वारा किए गए तर्कों से सहमत होते हुए दिनांक 2 जुलाई 2020 को निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपोओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 28 अप्रैल 2020 को फरियादी बंसीलाल अपनी पत्नी के साथ घर से सुबह करीब 7:00 बजे अपने दूसरे घर आगखेड़ी पूजन के कार्यक्रम में गया था, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोनों करीब शाम को 4:30 बजे अपने घर नारायण कॉलोनी कालापीपल मंडी आए तो घर के ऊपर व नीचे के दोनो ताले टूटे हुए थे घर के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का लॉक टूटा हुआ दिखा उसमें रखा सोने का हार पैंडल लगा हुआ, अंगूठी, छोटी-मोटी चांदी की रकमें, नगदी रुपये, टीवी एलसीडी सैमसंग कंपनी की कोई अज्ञात बदमाश घर के ताले तोड़कर घर में घुसकर घर के अंदर से सामान चोरी करके ले गया था। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना कालापीपल पर की जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। 


 


 आरोपी को जेल भेजा


 


 जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी जितेंद्र पिता बाबूलाल मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी सुकलिया थाना कालापीपल का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 2 जुलाई 2020 को प्रधान आरक्षक रामेश्वर जाट नंबर 240 ने आरोपी को हाथ में छुरा घुमाते हुए पीर महाराज दरगाह के पास ग्राम सुकलिया स्थान पर पकड़ा था। आरोपी से छुरा जप्त कर उसे गिरफ्तार कर थाना कालापीपल पर उसके विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था।