वीडीयो में चोरों की तरह घूस के रुपए सूटकेस में छुपाते नजर आए उज्जैन के पूर्व आईजी, स्ट्रिंग वीडियो से हड़कंप मचा, तत्काल पद से हटाया

मध्यप्रदेश के एक बड़े आईपीएस अफसर का लिफाफे लेते वीडियो हुआ वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है,गृह मंत्री व सरकार तक वीडियो पहुंचने के बाद आरोपी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।


सोशल मीडिया पर आज मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त और उज्जैन में पदस्थ रहे आईजी बी मधुकर खुलेआम अपने अधीनस्थ पुलिस अफसरों से महीना लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन आयुक्त मधु कुमार को पद से हटा कर जांच शुरू कर दी गई है बताया जाता है कि शिवराजसिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडीयो क्लिप के आधार पर कार्रवाई की हटाए जाने के बाद मधुकुमार ने अपनी सफाई में कहा कि वो सभी थानों की रिपोर्ट लिफाफे में लेते थे। वीडियो में वे चोरों की तरह लिफाफा को छुपाते भी नजर आ रहे हैं।


  पूर्व उज्जैन IG, वी मधु कुमार बाबू जिनका आज यह स्टिंग वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में किस तरह से सीनियर आईपीएस अधिकारी तत्कालीन परिवहन आयुक्त अपने अधीनस्थों से रिश्वत के रूपये (लिफाफे) ले रहे है,रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद शासन हरकत में आया तथा तत्काल प्रभाव से परिवहन आयुक्त के पद से हटाया गया। मीडिया पर वायरल वीडियो उज्जैन की पूर्व आईजी भी मधुकर का ही है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।