01 क्विंटल डोडाचुरा ले जाने वाले आरोपी की जमानत खारिज की

 


नीमच। श्रीमान जसवंत सिंह यादव, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस एक्ट, नीमच द्वारा 01 क्विंटल डोडाचुरा ले जाने वाले आरोपी सरजीत सिंह पिता चनन सिंह, उम्र-51 वर्ष, निवासी-अजीत नगर, जिला लुधियाना (पंजाब) का जमानत आवेदन खारिज किया गया।


लोक अभियोजक श्री मनीष जोशी द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना दिनांक 29.07.2020 की हैं। सहायक उप.निरी. देवेन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी के अधिपत्य वाले वाहन ट्रक क्रमांक पीबी 13 एबी 9393 से 01 क्विंटल अवैध मादक पार्दथ जप्त किया था। मौके की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 300/2020, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। जिस पर आरोपी सरजीत सिंह को विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस के समक्ष पेश किया गया। जहां आरोपी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया।


लोक अभियोजक श्री मनीष जोशी द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध किया। जिस पर श्रीमान जसवंतसिंह यादव, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस एक्ट, नीमच द्वारा आरोपी सरजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज किया गया


25 किलो डोडाचुरा रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त


मनासा। श्रीमान अखिलेश कुमार धाकड़, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस एक्ट, मनासा द्वारा 25 किलो डोडाचुरा रखने वाले आरोपी तुफान पिता मन्नालाल बंजारा, निवासी-पिपलिया व्यास, तहसील जीरन, जिला नीमच की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त किया गया।


अपर लोक अभियोजक श्री गुलाब सिंह चंद्रावत द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया की घटना थाना मनासा की हैं। मनासा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी के अधिपत्य से 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया था। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर थाना मनासा के अपराध क्रमांक 255/2020, धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। जिस पर आरोपी तुफान को विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस के समक्ष पेश किया गया। जहां आरोपी द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया।


अपर लोक अभियोजक श्री गुलाब सिंह चंद्रावत द्वारा आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध किया। जिस पर श्रीमान अखिलेश कुमार धाकड़, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस एक्ट, मनासा द्वारा आरोपी तुफान द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन खारिज किया गया।