उज्जैन। आज फिर कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या 18 आई है, इनमें से 15 उज्जैन शहर के हैं जबकि घटिया के दो और महिदपुर का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। किशनपुरा क्षेत्र से 4 पॉजिटिव आए हैं लेकिन सभी अलग-अलग परिवारों से हैं, आज पॉजिटिव पाने वालों में से सिर्फ दो एसिंप्टोमेटिक है। आदर्श नगर 58 वर्षीय पुरुष बिरला अस्पताल में भर्ती जबकि सेठी नगर में रहने वाली 64 वर्षीय महिला पुष्पा मिशन अस्पताल भर्ती है, प्राइवेट अस्पतालों में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं जो चिंताजनक है।
आज फिर बिड़ला अस्पताल और पुष्पा मिशन में मिले कोरोना पॉजिटिव,,,,,, फिर बढ़ने लगे सिंप्टोमेटिक मरीज,, आज 18 में से सिर्फ दो एसिंप्टोमेटिक