दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

 


शाजापुर। देवेन्द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, नाबालिक पीडिता का परिचित होते हुये पीडिता के साथ छेडछाड कर बलात्का्र किये जाने व जान से मारने की धमकी दिये जाने के आरोपी सीताराम पिता रंजीत मालवीय उम्र 42 साल , निवासी ग्राम सखेडी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजापुर द्वारा जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा। आरोपी को पुलिस थाना सुंदरसी द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्या‍यालय में पेश किया गया था।