- उज्जैन
न्यायालय माननीय कु. वन्दना मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तराना जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्त भगवान सिंह पिता गोकुल सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी-खेडी मोहल्ला तहसील तराना जिला उज्जैन का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि घटना दिनांक 06.08.2020 को थाना तराना पर पदस्थ सउनि त्रिभुवन सिंह को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, तिलकेश्वर रोड तरफ से एक व्यक्ति कच्ची महुआ की हाथ भट्टी की शराब लेकर कही जा रहा हैं, यदि उसको तत्काल नही पकडा गया तो वहॉ शराब को कही ठिकाने लगा देगा, मुखबीर की तस्दीक हेतु पुलिस मयफोर्स के रवाना होकर तिलकेश्वर रोड गेट के पास तराना पहूचे, जहॉ एक व्यक्ति अपने पास दो पीले रंग की केन लेकर गेट के पास खडा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा व उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भगवान सिंह पिता गोकुल सिंह होना बताया। उसके पास रखी पीले रंग की केन को चेक करने पर उसमें हाथ भट्टी में 32-32 लीटर की कुल-64 लीटर की कच्ची शराब भरी पाई गई, जिसकी कीमल लगभग 4620/- रूपये पाई गई। अभियुक्त से शराब बेचने के लायसेंस के बारे में पूछा तो अभियुक्त ने लायसेंस का नही होना बताया। पुलिस द्वारा अभियुक्त से कच्ची शराब को विधिवत जप्त किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया था, अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत का विरोध किया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री सुनील परमार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, तराना, जिला उज्जैन द्वारा की गई।