ICICI बैंक की महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद बैंक खुलने से कर्मचारियों में दहशत

उज्जैन ।लगातार बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक के कर्मचारी और अधिकारी भयभीत है ,कल तीन बत्ती चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक की एक कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है, आश्चर्य की बात यह है कि बैंक की महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद बैंक को खोला गया है जिससे वहां कार्यरत कर्मचारियों और आसपास लोगों मैं दहशत का वातावरण है, इस संबंध में जिलाधीश को भी जानकारी दी गई है।