मध्यस्थता केंद्र आरोन का ऑनलाइन ई लोकार्पण 

 गुना/आरोन। तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायाधीश शशांक खरे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया कि न्यायालय आरोन परिसर में नवनिर्मित मध्यस्थता केंद्र का ऑनलाइन ई लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सचिव एके मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 25 अगस्त को दोपहर 1:15 बजे माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल के कर कमलो द्वारा एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सदस्य सचिव श्रीमती गिरी वाला सिंह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर श्रीमती शिखा अग्रवाल न्यायाधीश एवं अभियोजन अधिकारीगण तथा आरोन के अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक एवं न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।