नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल,,,,,,हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा के न्यायालय में पुलिस द्वारा लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोपी नीरज राजपूत पुत्र जयसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया,    पैरवीकर्ता एडीपीओ हरिओम वर्मा चाचौड़ा ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि लगभग 1 साल पहले नीरज राजपूत निवासी जयसिंहपुरा का हमारे मोहल्ले में आता जाता रहता था उसी दौरान मेरी नीरज राजपूत से जान पहचान हुई और फोन पर बात होने लगी फिर एक दिन मम्मी-पापा बाहर गये थे तो उस समय नीरज राजपूत मेरे घर आया और मुझे बहला-फुसलाकर मेरे अश्लीेल फोटो उसके मोबाइल से खीच लिये थे। उसके बाद वो मुझसे कभी-कभी बात करता था मैने जनवरी 2020 से नीरज से बात करना बंद कर दी तो नीरज मुझे बात करने के लिये जबरदस्ती‍ करने लगा एवं अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। उक्त‍ रिपोर्ट पर से थाना चाचौड़ा द्वारा अपराध क्रमांक 370/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


 


गुना। जेएमएफसी न्यायालय चाचौड़ा में हत्या करने वाले आरोपी रमेश पुत्र बापू लाल भील निवासी सागौड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने उक्त आरोपी को जेल भेज दिया। 


      मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी पप्पू भील ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 03/08/2020 को शाम करीब 4:00 बजे मेरा भतीजा राकेश भील अपनी ससुराल धोलाखेड़ा रमेश भील निवासी सागौडी के साथ गया था दिनांक 05/08/20 को करीब 11:00 बजे दिन के घर के लिए ससुराल से राकेश की मोटरसाइकिल पर बैठकर एवं साथ कल्लू भील निवासी गुल्लाखेड़ा साथ में बटावदा अपने मामा ससुर जालम के यहां रुके थे शाम करीब 4:00 बजे पहले कल्लू फिर रमेश व राकेश मोटरसाइकिल से घर के लिए चले जब घर नहीं पहुंचा एवं शाम 6:00 बजे मोबाइल राकेश का जब बंद हो गया तब राकेश की पत्नी ने रामेश से मोबाइल पर बात की तो रमेश ने बताया कि राकेश यही कही होगा मुझे पता नहीं है तब इसी शंका पर हम पूरे परिवार के साथ पहाड़ पर तलाश किया तो मेरा भतीजा मुझे दिनांक 06/08/2020 को मृत अवस्था में पड़ा था एवं उसके गले में सफेद साफी की गांठ लग कर बंधी थी नाक से खून निकला था एवं गले के नीचे छाती में तीन चार जगह छीलने के निशान थे उक्त रिपोर्ट पर से थाना मृगवास द्वारा अपराध क्रमांक 14/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


 


गुना। न्या‍यालय गुना में नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी मनोज सहरिया पुत्र रघुवीर सहरिया को गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।   मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि करीब 5 माह पहले होली के बाद वाले शुक्रवार को मैं रात के करीब 9 बजे अपनी सहेली गंगा के घर से टी.व्ही. देखकर वापिस अपने घर जा रही थी तो रास्ते में मुझे मेरे गांव में रहने वाला मनोज खैरूआ मिल गया तथा मेरा मुंह बंद करके मुझे पास में ही पानी की टंकी के पास ले गया तथा दुपट्टे से मेरा मुंह बंद करके मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया उसके बाद उसने मुझसे बोला अगर तुमने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर दूंगा फिर मैं अपने घर चली गई एवं मैंने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया करीब 1 माह बाद वैशाख के महीने में रात करीब 8 बजे मैं तुलसीराम की किराने की दुकान पर जा रही थी मनोज खैरूआ मुझे रास्तेे में मिल गया मुझे डरा धमका कर दुकान से थोड़ी दूरी पर स्थित अपने कमरे मे ले गया तथा मुझे धमकी दी की अगर चिल्लाई या इस बारे में किसी को कुछ बताया तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा फिर मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया उक्त रिपोर्ट पर से थाना म्याना द्वारा अपराध क्रमांक 236/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।