न्यायालय ने कलोरा में हुई डकैती मामले में एक पारदी व चोरी के जेवर खरीदने वाले एक सुनार को जेल भेजा

80 हजार के सोने के आभूषण व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद


 गुना। गुना जिले के थाना फतेहगढ़ के ग्राम कलोरा में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक पारदी एवं चोरी के जेवर खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया एवं जेएमएफसी न्यायालय गुना में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


    मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को छाबड़ा रोड पर सेनबोर्ड के पास एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में बदमाश जैसा दिखने वाला की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम रामबाबू पारदी ग्राम बिला खेड़ी धरनावदा का होना बताया जिसके पास मोटरसाइकिल के कोई कागज नहीं थे तलाशी लेने पर उसके पास पांच सोने के कान के टॉप्स व दो सोने की बाली मिली जिसका वह जवाब नहीं दे सका पूछताछ पर उसने अपने साथियों के साथ डकैती में प्राप्त होना बताया तथा कुछ जेवरात शिवम सोनी गुना को बेचना बताया पुलिस ने सुनार से भी उसके द्वारा चोरी के खरीदे हुए जेवरात जप्त किए तथा फरियादी ने अपने जेबरातों की पहचान की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था