पत्नी भी पॉजिटिव, एसपी मनोज सिंह का कार्यालय सील वहीं उनके साथ रहने वाले ड्रायवर,गनमेन, स्टीकमेन सहित आला अधिकारियों ने स्वयं को सार्वजनिक रूप से दूर कर लिया

उज्जैन। बुधवार शाम को आई कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में उज्जैन एसपी मनोजकुमार सिंह एवं उनकी पत्नि पॉजीटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल के अनुसार दोनों को होम क्वारेंटाईन किया गया है। श्री सिंह की कांटेक्ट हिस्ट्री को लेकर उन्होने बताया कि वे सार्वजनिक रूप से सभी से मिलते थे और कंटेनमेंट एरिया में भी जाते थे। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि वे कहां संक्रमित हुए। 


फिलहाल एसपी मनोज सिंह का कार्यालय सील कर दिया गया है वहीं उनके साथ रहने वाले ड्रायवर,गनमेन, स्टीकमेन सहित आला अधिकारियों ने स्वयं को सार्वजनिक रूप से दूर कर लिया है।