पॉजिटिव आने के बावजूद होम कोरांटाइन किया ,,,मौत हो गई,,,,,,,,,,,,,, आज पॉजिटिव आने वालों में 5 शासकीय सेवक,, आरटीओ एजेंट और प्रॉपर्टी डीलर शामिल

उज्जैन। आज पॉजिटिव आने वालों में 34 में से 31 सिंप्टोमेटिक मरीज है जबकि सिर्फ 3 एसिंप्टोमेटिक है इसके अलावा 34में से पॉजिटिव आने वाले पुरुष 26 है जबकि फीमेल 8 है ,तीन पुलिसकर्मी दो शासकीय सेवक इस तरह कुल 5 शासकीय कर्मचारी,, एक आरटीओ एजेंट ,प्रॉपर्टी डीलर, एनबीव हैं औरफाइनेंस कंपनी में काम करने वाला युवक और भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पॉजिटिव आने वालों की सूची में शामिल है. सरस्वती नगर में रहने वाला 53 वर्षीय व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर है ऋषि नगर एक्सटेंशन में रहने वाला 36 वर्ष के युवक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है ऋषि नगर में ही रहने वाला 26 वर्षीय युवक एक्साइज डिपार्टमेंट में कार्यरत है ,हाटकेश्वर बिहार में रहने वाले 31वर्षीय युवक आरटीओ एजेंट है ,इसके अतिरिक्त पॉजिटिव आने वालों में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और घर घर जाकर काम करने वाले प्लंबर, टेक्नीशियन और लेबर भी शामिल है आज एक मौत भी हेल्थ बुलेटिन में शामिल की गई है 56 वर्षीय नागदा निवासी जिस व्यक्ति की मौत शामिल की गई है वह उज्जैन 


जिले में पॉजिटिव आने वालों में ऐसी पहली मौत है जो पॉजिटिव आने के बाद घर पर ही अपना इलाज करवा रहे थे याने की होम क्वॉरेंटाइन थे इस व्यक्ति की रिपोर्ट 25 अगस्त को पॉजिटिव आई थी ,बड़ा सवाल यह है कि इसे चिकित्सकीय सुविधा अस्पताल में उपलब्ध क्यों नहीं करवाई गई।