अपने 65वें जन्मदिवस पर त्रिवेणी का किया पौधारोपण
अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में नगर पालिक निगम उज्जैन के पूर्व सभापति एवं प्रभारी नगरीय निकाय संभाग उज्जैन प्रकाशजी चित्तोड़ा ने सपित्नक श्रीमती अलका चित्तोड़ा व पुत्र के साथ 65वाँ जन्मदिवस सेवाधाम के 650$ सदस्यीय परिवार के साथ मनाया। सेवाधाम गौशाला में नीम-पीपल-बड की त्रिवेणी का पौधारोपण सुधीर भाई के साथ किया। सेवाधाम द्वारा उनके द्वारा किये गये विशिष्ट सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त कर ‘‘उज्जैन गौरव सम्मान 2020’’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमती कांता भाभी व श्याम माहेश्वरी भी उपस्थित थे।