उज्जैन आज फिर शहर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। पॉजिटिव आने वालों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है ,आज जिले फिर 19 पॉजिटिव आए हैं, इनमें 14 उज्जैन शहर के जबकि 5 बड़नगर महिदपुर नागदा और खाचरोद के हैं ,कुल 575 जांच में 19 पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया है। आज पॉजिटिव आने वालों में दमदमा निवासी 26 वर्षीय युवक और सेठी नगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवक है इसके अतिरिक्त जयसिंह पुरा निवासी 31 वर्षीय पुरुष कारपेंटर, उन्हेल में रहने 57 वर्षीय पुरुष इलेक्ट्रिशियन, प्रेम नगर में रहने वाली 13 वर्षीय बालिका स्टूडेंट और शिव धाम में रहने वाले 29 वर्षीय पुरुष पुलिस में है।
शासकीय सेवक, पुलिस मैन, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर और स्टूडेंट पॉजिटिव आए