विक्रम विश्वविद्यालय का अधिकारी, शासकीय कॉलेज का प्रोफेसर और पुलिस मेन पॉजिटिव, इलेक्ट्रिक व्यापारी भी चपेट में आया

उज्जैन। आज फिर उज्जैन जिले में 13पॉजीटिव आए हैं, इनमें निकास चौराहा स्थित 17 साल की मासूम बालिका शामिल है, पॉजिटिव आने वालों में मंछामन गणेश मार्ग पर रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष और 50 वर्षीय महिला, भैरव गढ़ में 27 वर्षीय युवती, लक्ष्मी बाई मार्ग 31 वर्षीय पुरुष, तिरुपति धाम 46 वर्षीय महिला, अलकनंदा नगर 56 वर्षीय पुरुष, महाश्वेता नगर 33 वर्षीय पुरुष के अलावा जिले के अलग-अलग तहसीलों से 5 पॉजीटिव आए है। आज पॉजिटिव आने वालों में दो शासकीय कर्मचारी है जबकि एक पुलिस विभाग से संबंधित है, मंछामन कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष शासकीय कॉलेज बड़नगर में प्रोफेसर है, जबकि अलकनंदा नगर में रहने वाले 56 वर्षीय पुरुष, विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यरत है, इसके अलावा लक्ष्मी बाई मार्ग निवासी 31 वर्षीय पुरुष पुलिस सेवा में है, भैरव गढ़ में रहने वाली 27 वर्षीय युवती कंप्यूटर जॉब वर्क करती है, बडनगर का 50 वर्षीय पुरुष इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है।                                  194 लोगों पर 20500 रु का स्पॉट फाइन किया गया 


कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए है । निरन्तर प्रचार प्रसार के बाद भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं एवं मास्क नहीं पहन रहे है ।आज 5 अगस्त को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले एवं मास्क नहीं पहनने वाले 194 व्यक्तियों पर विभिन्न कोरोना स्क्वाड द्वारा ₹ 20500 का स्पॉट फाइन लगाया गया . उक्त जानकारी एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा दी गई ।