उज्जैन। आज 324 जांच रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव आए हैं जबकि वेद नगर में रहने वाले 35 वर्षीय युवक की मृत्यु कोरोना से हो गई है उक्त युवक विशाल मेगा मार्ट में काम करता था और 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण माधव नगर अस्पताल में भर्ती हुआ था जिसे तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई, युवक की मौत से वेद नगर में हड़कंप मच गया है। आज पॉजिटिव आने वालों में निजातपुरा निवासी युवक इंडियन ओवरसीज बैंक की नई सड़क ब्रांच मैं क्लियरी कल स्टॉफ में है, इसके अतिरिक्त महानंद नगर नगर में रहने वाले कस्टम विभाग के अधिकारी और उनकी पत्नी पॉजिटिव आए हैं, 2 दिन पहले इस अधिकारी का पुत्र भी जोकि भोपाल में असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है पॉजिटिव आया था। आज पॉजिटिव आने वालों में 1 पुलिसकर्मी भी शामिल है, अम्बर कॉलोनी और बहादुरगंज में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।