आज सभी सिंप्टोमेटिक, 41 पुरुष,, सिर्फ 8 महिलाएं पॉजिटिव आई,,,,,,,,,प्रेस फोटोग्राफर ,वकील ,शासकीय सेवक, हेल्थ वर्कर ,पुलिसकर्मी सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट जॉब करने वाले युवा चपेट में आए

उज्जैन। आज फिर 49 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शहर में खलबली मच गई है. आज पॉजिटिव आने वालों में अधिकांश युवा वर्ग से है. पिछले 15 दिनों से आने वाली पॉजिटिव रिपोर्ट बेहद डरावनी है वजह साफ है कि पॉजिटिव आने वाले अधिकांश युवा वर्ग से है .आज पॉजिटिव आने वालों में 50 से अधिक उम्र के सिर्फ 13 प्रकरण है शेष सभी पॉजिटिव मरीज 50 की उम्र से कम के हैं. आज पॉजिटिव आने वालों में सभी सिंप्टोमेटिक पेशेंट है. इसके अलावा आज पॉजिटिव आने वालों में फिर से पुरुष वर्ग आगे रहा .49पॉजिटिव में से 41 पुरुष और 8 महिलाएं है। यह संकेत बहुत कुछ कह रहे हैं आज पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में प्राइवेट जॉब करने वाले युवा चपेट में आए हैं मोहन नगर का 42 वर्षीय पुरुष. बसंत बिहार का 23 वर्षीय युवक .केसर बाग कॉलोनी का 32 वर्षीय युवक. तिलक मार्ग का 35 वर्षीय पुरुष. केडी गेट का 45 वर्षीय पुरुष. शास्त्री नगर का 38 वर्षीय पुरुष और महाकाल वाणिज्य केंद्र का 48 वर्षीय पुरुष सभी प्राइवेट जॉब करने वाले हैं. स्पष्ट है कि दो वक्त की रोटी के लिए प्राइवेट जॉब पर जाने वाले युवा वर्ग कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहे हैं .आज पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में दुकान चलाने वाले शॉप ओनर भी शामिल है इसके अतिरिक्त गणेश कॉलोनी में रहने वाले48 वर्षीय युवक की फूलों की दुकान है। गौतम मार्ग पर रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष हेल्थ वर्कर है। नागझिरी में रहने वाला 45 वर्षीय पुरुष और सांदीपनि नगर में रहने वाला 59 वर्षीय पुरुष पुलिस विभाग में कार्यरत है त्रिवेणी में रहने वाला 40 वर्षीय पुरुष शासकीय सेवक है। आरएनटी मार्ग पर रहने वाला 36 वर्षीय युवा पेशे से वकील है। नगर पालिक निगम में कार्य करने वाला भैरवगढ़ में रहने वाला 45 वर्षीय पुरुष भी कोरोना की चपेट में आया है। इसके अलावा दानी गेट पर रहने वाला एक युवा फोटोग्राफर भी कोरोना की चपेट में आया है 41 वर्षीय युवक शहर के एक बड़े मीडिया प्रतिष्ठान से भी जुड़ा है