मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद विनोद मिल की चाल में नपती से रहवासियों में भय का माहौल

 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने कलेक्टर से की मुलाकात-कलेक्टर ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आवश्वासन के बावजूद विनोद मिल की चाल में नपती जारी है, ऐसे में क्षेत्रीय रहवासियों में भय का माहौल है। इस संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी तथा शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने गुरूवार को कलेक्टर से भेंट की तथा मुख्यमंत्री की मंशानुरूप रहवासियों के हित में कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया।

रवि राय के अनुसार विनोद मिल की जमीन पर परिसमापक अधिकारी द्वारा कार्यवाही को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शासन प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष आश्वस्त किया गया था कि ‘मैने आप लोगों से वादा किया है कि आप इसी स्थान पर निवास करेंगे’ उसके बाद लोग निश्चिंत थे। लेकिन पिछले दो दिनों से विनोद मिल की चाल में नापा तोली की कार्रवाई की जा रही है जिससे समस्त रहवासी भयभीत है। इस मामले में कलेक्टर से मांग की कि आप मजदूरों के हित में अधीनस्थों को एवं उच्च स्तर के अधिकारियों को आग्रह कर मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आगे कार्यवाही करवाएं। कलेक्टर आशीष सिंह ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।