मनहूस रहा मार्च 2021,,, पॉजीटिव मरीज और मौत के रिकॉर्ड ध्वस्त हुए, आज 86 मरीज सामने आने के बाद यह पिछले 1 वर्ष का सबसे बड़ा आंकड़ा

 उज्जैन। मार्च 2021 में कोरोना के पिछले 1 वर्ष के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए (सिर्फ सितंबर 2020 को छोड़कर) आंकड़ों पर नजर डाले तो 2020 में मार्च में 6, अप्रैल में 135 , मई में 535,  जून में 183,  जुलाई में 328,  अगस्त में 603,  सितंबर में 1170 , अक्टूबर में 764,  नवंबर में 240,  दिसंबर में 440,  जनवरी 2021 में 669 और फरवरी 2021 में 135 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि मार्च 2021 में,,,, सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर,86 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का  यहआंकड़ा 1018  

 पहुंचा जोकि कोरोना कॉल की शुरुआत से लेकर अब तक का सितंबर2020 को छोड़कर सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इधर मौत के मामले में भी मार्च 2021 मनहूस रहा, मार्च 2020 में 3 जुलाई 2020 में 3 अगस्त 2020 में 5 अक्टूबर और नवंबर में 33 दिसंबर 2020 में एक जनवरी 2021 में 3 और फरवरी 2021 में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई जबकि मार्च2021 में,6,,मौत कोरोना से हुई, कोरोना काल के 8 महीनों का रिकॉर्ड मौत ने भी तोड़ा है।

इधर लगातार शासन में बैठे बड़े पदों पर कार्यरत अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से डर का माहौल है क्योंकि जो अधिकारी कोरोना से बचाव के उपाय जनता को बता रहे हैं वे ही कोरोना पॉजीटिव आए,,,,, शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी, वकील से लगाकर हर क्षेत्र में कोरोना का प्रवेश हो चुका है।