सिद्ध आश्रम पर रहने वाला महाकाल मंदिर का कर्मचारी सहित 70 पॉजिटिव, पॉजिटिव आने वालों की दर 13 .8%

 उज्जैन ।कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर शहर को दहशत में डाल दिया है । कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 507 जांच में 70 पॉजिटिव रिपोर्ट अर्थात 13. 8% रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खतरा सर से ऊंचा होता नजर आ रहा है.

 एक एक नजर पॉजिटिव आने वालों पर भी डालें तो स्पष्ट हो जाएगा कि शहर के कोने कोने में कोरोना पॉजिटिव मरीज फैले हुए हैं, महावीर नगर में रहने वाला 42 वर्षीय टेलर, नगर पालिक निगम में बड़े पद पर आसीन32 वर्षीय अधिकारी ,59 वर्षीय रेलवे कर्मी, निकास चौराहे पर रहने वाला 43वर्षीय न्यायालय कर्मी ,पुलिस विभाग में काम करने वाले दो पुलिसकर्मी, बसंत बिहार में रहने वाली 61 वर्षीय प्रोफेसर , दशहरा मैदान में रहने वाले 64 वर्षीय एडवोकेट,  सिद्ध आश्रम में रहने वाले और श्री महाकालेश्वर मंदिर मैं आईटी सेल में काम करने वाला 43 वर्षीय युवक , कोठी पैलेस पर कार्यरत एक महिला अधिकारी जो कि लक्ष्मी नगर में रहती है और कुछ समय पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी महत्वपूर्ण भूमिका में थी, बसंत बिहार में रहने वाला 36 वर्षीय कॉलेज का डायरेक्टर पॉजिटिव आए हैं ।इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार करने वाले एवं कुछ स्टूडेंट भी पॉजिटिव आए हैं रिपीट पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा भी चौका देने वाला है कल की रिपोर्ट में आठ रिपीट पॉजिटिव भी आए।