उज्जैन में कोरोना का गदर,,,,अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, एक मौत के साथ आज 85 पॉजिटिव, बड़ी संख्या में युवा वर्ग आया चपेट में

 उज्जैन। आज फिर 1 वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 85 पर पहुंचा है देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अस्पताल में 25 मार्च को भर्ती एक मरीज की 24 घंटे के भीतर मौत हो गई है मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 109 पर पहुंच गया है इधर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6000 से ज्यादा हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी 500 से अधिक हो जाने पर शहर के लगभग सभी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बेड उपलब्ध नहीं है।

इधर राज्य शासन ने उज्जैन शहर में बढ़ते मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए संपूर्ण जिले में शनिवार की रात 10:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। आज प्राप्त बुलेटिन के मुताबिक बड़ी संख्या में अब युवा वर्ग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं आज के बुलेटिन के मुताबिक 18 वर्षों से 25 वर्ष की उम्र के अनेक युवा पॉजिटिव आए हैं मध्यप्रदेश में आज 8 वर्ष की एक बालिका की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।