उज्जैन। इंदौर रोड स्थित अलखधाम नगर कॉलोनी कोरोना की हॉटस्पॉट बन गई है कॉलोनी में एक ही मकान के 5 सदस्य पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र के लोगों में हड़कंप जैसी स्थिति है बताया जाता है कि कॉलोनी में एक मकान में 22 मार्च को तीन व्यक्ति पॉजिटिव आए, दूसरे ही दिन यानी 23 मार्च को फिर से इसी मकान में दो लोग पॉजिटिव आ गए इस तरह एक ही मकान में 5 पॉजीटिव आने से क्षेत्र में एहतियात बढ़ा दी गई है ।जिला प्रशासन का अमला भी आज क्षेत्र में पहुंचा और नागरिकों को सचेत रहने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं देखने में यह भी आया कि अभी भी शहर के नागरिक कोरोना से बचाव के तरीकों को इस्तेमाल करने में कोताही बरत रहे हैं। विवेकानंद कॉलोनी,मंछमन क्षेत्र, शास्त्री नगर, अशोकनगर आदि में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इधर जिला प्रशासन भी कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर सख्त हो गया है बताया जाता है कि जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक ने आज शहर में हॉटस्पॉट बनने वाले क्षेत्रों में जाकर ताजा स्थिति की जानकारी ली और क्षेत्र के लोगों को हिदायत दी कि कोरोना के प्रति यदि लापरवाही बरती गई तो विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।