Big Breaking,,,आश्रमवासियों को अथक प्रयास कर कोरोना से बचाने वाले सुधीर भाई स्वयं कोरोना पॉजिटिव हुए,

 : उज्जैन। सेवाधाम आश्रम के संस्थापक समाजसेवी सुधीर भाई गोयल कोरोना पॉजिटिव होकर इंदौर के एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सचिन गोयल ने बताया कि 24 मार्च 2021 को सुधीर भाई ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था ,उसके बाद दूसरे दिन हल्का बुखार और सर्दी खांसी की शिकायत होने पर 26 मार्च को इंदौर के एक निजी अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में कोरोना टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट आई है। सुधीर भाई अपील की है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित  प्रोटोकॉल का पालन करें, क्योंकि तमाम एहतियात रखने के बावजूद वे स्वयं कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उन्होंने कहा है कि सदगुरुदेव की अनंत कृपा से और मुझे अपार प्रेम स्नेह देने वालों सभी आत्मीयजनों की प्रार्थना से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के बाद और अधिक ऊर्जा से आप सबके साथ सेवा कार्य करने का अवसर मिलेगा ।

उल्लेखनीय है कि गत 1 वर्ष से लगातार प्रयासों से सेवाधाम आश्रम में निवासरत 700 से अधिक दिव्यांग,  बुजुर्गों और गंभीर रोगों से ग्रस्त आश्रम वासियों की सेवा में लगकर उन्हें कोरोना से बचाने के महा अभियान में सफल हुए, लेकिन स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए सेवाधाम आश्रम द्वारा कोरोना काल में शुरू की गई भोजन व्यवस्था के तहत अब तक 300000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं, और यह सेवा अब भी अनवरत चालू है। 1 वर्ष तक 700 से अधिक लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने वाले सुधीर भाई ने अपील की है कि सतर्क रहें , 2 गज की दूरी रखें और मास्क का उपयोग अवश्य करें।