महापौर पद के संभावित उम्मीदवार सहित,, पॉजिटिव150,,,2मौत भी,,,,,, अप्रैल में अब तक 8 मौत

 महापौर पद के संभावित उम्मीदवार सहित,, पॉजिटिव150,,,2मौत भी,,,,,,


, कोरोना ब्लास्ट हुआ,


उज्जैन। शहर में आज कोरोना से 2 मौत के साथ  मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा 150 पॉजिटिव के सामने आए। मरने वाले में एक 38 वर्ष का युवा भी शामिल है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है पॉजिटिव आने वालों में हर वर्ग के लोग शामिल है पॉजिटिव आने वालों में खोलने वाली नगर पालिक निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के संभावित उम्मीदवार और भाजपा के कुछ नेता शामिल है।

 संक्रमितों में पत्रकार, व्यापारी, शासकीय कर्मचारी, भेरूगढ़ जेल का कैदी, सोना चांदी व्यापारी, एलआईसी एजेंट, किराना व्यापारी, दूध व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट,  बैंक कर्मचारी, शिक्षक, स्टूडेंट, पुलिस कर्मचारी,  डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, और बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन एवं ग्रहणीया शामिल है। जिससे अब यह बात साफ हो गया है की समाज के हर वर्ग में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद शहर में 2 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। पोजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी शामिल है ।