ऋषि नगर को संभालो,,,फिर मिले 17 पॉजीटिव,,,,,, भेरूगढ़ जेल के वरिष्ठ अधिकारी भी पॉजिटिव,,,,,,, बच्चे लगातार हो रहे हैं संक्रमित,,,,, पांच ऐसे परिवार जिनमें अनेक सदस्य संक्रमित हुए

 


उज्जैन। ऋषि नगर के साथ-साथ शहर की अनेक कॉलोनियों में कोरोना तेजी से फैल रहा है, कल देर रात जारी बुलेटिन में आने वाले पॉजिटिव मरीजों में 17 पॉजिटिव ऋषि नगर से आए।  जबकि 10   पॉजिटिव रिपोर्ट बसंत विहार से थी, पॉजिटिव आने वालों में तोपखाने, अग्रसेन नगर, महाश्वेता नगर और आदर्श नगर से एक ही परिवार के अनेक सदस्य शामिल है ।इसके अलावा आजाद नगर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बच्चों पर भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है ग्रांड होटल परिसर में 2 वर्षीय बालक,  आदर्श नगर में 6 साल की बच्ची,  बसंत बिहार में 4 साल की बच्ची , जवाहर नगर में 5 साल की बच्ची,  जयसिंह पुरा में 6 साल की बच्ची और वृंदावन धाम में 10 साल की बालिका पॉजिटिव आई है। अन्य में भैरवगढ़ जेल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, इसके अलावा एल आई सी एजेंट,  एमपीइबी कर्मी , मेडिकल स्टोर व्यवसाई,  रेलवे कर्मी,  बैंक कर्मचारी,  सलून संचालक,  पुलिसकर्मी , ऑटो ड्राइवर,  रेस्टोरेंट्ससंचालक,  एचडीएफसी बैंक कर्मी,  नेवी में काम करने वाला और पुजारी शामिल हैं।