सावधान उज्जैन,,,,,,दादा दादी और दो पोतियों के साथ, 1 माह का बच्चा भी संक्रमित हुआ,,,,,, बच्चों पर कोरोना का अटैक,,,,,,

 


उज्जैन ।शहर में लगातार छोटे बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं इसके अलावा बड़ी संख्या में एक ही परिवार के अनेक सदस्य कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, कोरोना अब शहर के चप्पे-चप्पे पर पहुंच चुका है हर वर्ग के व्यापारी और शासकीय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी चपेट में आ रहा है।

 आंकड़ों पर नजर डाले तो जांच करवाने वाला हर छठा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है 27 अप्रैल को 1595 जांच मैं 249 पॉजिटिव आए हैं जोकि 15 पॉइंट 5% है, अर्थात हर 6 टा व्यक्ति पॉजिटिव आया है। उज्जैन शहर में पॉजिटिव आने वाले 180 मरीजों के अलावा तराना में 18 , बड़नगर में 16,  नागदा में आठ,  खाचरोद में दो,  घटिया में तीन और सर्वाधिक महिदपुर में 22पॉजीटिव सामने आए। तराना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत और उज्जैन निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद  उज्जैन जिले में मरने वालों का आंकड़ा 144 पर पहुंच गया है। पॉजिटिव आने वालों में बैंक कर्मी , नर्स , पटवारी,  रेलवे कर्मी , टेलर,  पुलिसकर्मी,  एमपीईबी कर्मी,  शासकीय कर्मचारी , मंदिर के पुजारी , शिक्षक,  एलआईसी एजेंट , प्रोफेसर , एमआर और बड़ी संख्या में छात्र शामिल है। मंगल कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 सदस्य जिसमें 8 वर्ष की एक बच्ची भी शामिल है पॉजिटिव आए हैं। साईं नाथ कॉलोनी में रहने वाली एक ही परिवार की तीन महिलाएं पॉजिटिव आई है। महाश्वेता नगर में रहने वाले एक परिवार में दादा दादी और उनकी 9 वर्षीय तथा 14 माह की पोती पॉजिटिव आई है ।ऋषि नगर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आए हैं। अदलपुरा में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है पॉजिटिव आया है । महालक्ष्मी बिहार में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमें एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है पॉजिटिव आया है। मालनवासा में रहने वाला 1 महीने का बच्चा पॉजिटिव आया है। महा शक्ति नगर, गोपालपुरा और मोती नगर में रहने वाली 3 साल की बच्चियां और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला 4 साल का बच्चा भी पॉजिटिव आया है।



माधवनगर अस्पताल में 15  ऑक्सीजन  मशीन वाले बेड शुरू हुए

 कुल बेड संख्या 181 बेड हुई  

    

जिला प्रशासन आवश्यकता को देखते हुए  निरंतर  कोविड स्वास्थ्य सेवा एवम  सुविधाओं मे  बढ़ोतरी करता जा रहा है.।  कलेक्टर श्री  आशीष सिंह के निर्देश व  पहल से  आज माधवनगर हॉस्पिटल में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सपोर्ट बेड प्रारंभ किए गए इस तरह माधवनगर  में अब कुल 181 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो गए हैं ।ननि. कमिश्नर एवं कोविड नोडल श्री  क्षितिज सिंघल ने बताया कि आज प्रारंभ किए गए नए ऑक्सीजन बेड पर प्राथमिकता के आधार पर वेटिंग के मरीजों को एडमिट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि माधव नगर हॉस्पिटल में चिकित्सकों जिनमें डॉक्टर एचपी  सोनानीया ,डॉक्टर संजीव कुमरावत  एवं डॉ सोनाली अग्रवाल शामिल है के मार्गदर्शन में चिकित्सा विभाग का स्टॉप जी जान से मरीजों की सेवा में लगा है और इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं।  आज  यहां से 08 मरीज  ठीक होकर  घर  गए  है।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image