20 गंभीर मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो कर घर गये,,, माधव नगर अस्पताल से अच्छी खबर आई

 माधवनगर अस्पताल से 20 व्यक्ति स्वस्थ्य हो कर डिस्चार्ज हुए 

     उज्जैन 27 अप्रैल । माधव नगर अस्पताल मे इलाज हेतु कोरोना संक्रमित गंभीर और अतिगंभीर मरीज पहुंच रहे है.लगभग सभी मरीज सांस फूलने की शिकायत ले कर भर्ती होते है और इनमे से अधिकांश की आक्सीजन औसतन 70-60% रह जाती है.ऐसे गंभीर मरीजों का माधवनगर अस्पताल मे त्वरित और प्रभावी उपचार हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आज ऐसे 20 गंभीर मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो कर घर गये



है .


        डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने माधवनगर स्टाफ का ह्दय से आभार माना ,उन्होंने बताया कि स्टाफ ने 24 घंटे कड़ी मेहनत की,आक्सीजन सप्लाई बनाए रखी और रेमेडेसिविर इंजेक्शन भी फ्री मे उपलब्ध हुए इसकारण से वे स्वस्थ्य हो पाए है । डिस्चार्ज मरीज श्री राजेश चौहान एवम श्री पुरषोत्तम ने माना कि माधव नगर अस्पताल की व्यवस्थाएं किसी भी निजी नर्सिंग होम के अस्पताल से कम नहीं है और यहां पर निशुल्क उपचार दवा भोजन आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है यही नहीं उनको नियमानुसार डॉक्टर की सलाह पर जितने रेमडेसीविर इंजेक्शन की आवश्यकता थी उतने लगाकर पूर्ण स्वस्थ कर घर भेजा जा रहा है । यह जानकारी डॉ संजीव कुमरावत द्वारा दी गई ।


****