*देपालपुर विधानसभा के लिये विधायक विशाल पटेल ने दी सौगात*
*विधायक निधि के 2 करोड़ रू देपालपुर में कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए दिए
,*
*जिससे कि कोरोना मरीज को हर संभव मदद मिल सके व उचित समय पर उपचार हो सके ।*
*जरूरत पड़ने पर 50 लाख रु. की राशि अपने परिवार की और से भी देने की घोषणा की*
*किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा कोविड केयर के लिए इतनी बड़ी राशि देने का यह संभवतः देश के पहले विधायक है।*