आत्मीय स्वजन
आपके सेवाधाम आश्रम के 700 पारिवारिक सदस्यों की जीवन रक्षा और आपात स्थिति में कोरोना एवं रोज की विषम स्थितियों से निपटने के लिए हमे कम से कम 40, 50 कंसंट्रेशन ऑफ ऑक्सीजन मशीन की आवश्यकता है
चाइना और ताइवान की मशीन की कीमत खूब बढ़ा दी गई है और वे ज्यादा विश्वस्त भी नही है ।
इस संदर्भ में इंदौर के समाज सेवी श्री सुनील बजाज जी जिनके पिता स्व श्री बाल किशन की बजाज सेवाधाम के लंबे समय से सहयोगी रहे से बात हुई वे वर्षो से इस प्रकार की मशीनों का उपयोग कर डाईबीटीस, माईग्रेन, और कई गंभीर बीमारीयों का इलाज कर रहें हैं। श्री बजाज mob नंबर 94250 64605 द्वारा मुझे अमेरिका की बनी हुई मशीन की जानकारी भेजी है जो आप तक पहुंचा रहा हूं आप भी उनसे बात कर सकते है ,
उक्त मशीन की कीमत 60 हजार लगभग है ।
आप सेवाधाम आश्रम के नाम से हमारे बैंक खाते में या सीधे संबंधित फर्म के खाते में भी राशि जमा करा सकते है ।
सेवाधाम में संक्रमण के शिकार निराश्रित मरणासन्न बच्चे युवा वृद्ध जिनमे टीबी ,एचआईवी , विविध प्रकार के शारीरिक मानसिक दिव्यांग सम्मिलित हेतु किसी भी विषम परिस्थिति से निजात पाने और नियमित उपयोग हेतु इन मशीनों के क्रय करने हेतु आपके शुभ संकल्प अनुसार सहयोग की अपेक्षा है ।
आपका अपना भाई
मुरली पटवारी,,,,,mp ply