आशा की किरण ,,,,,,,,कल से चरक में कुल 56 नए ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होंगे

 कलेक्टर ने चरक अस्पताल का निरीक्षण किया 

 कल से  चरक में कुल 56  नए ऑक्सीजन  बेड  उपलब्ध होंगे* 



उज्जैन 15 अप्रैल । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज चरक भवन स्थित कोविड  वार्ड  का निरीक्षण   कर मरीजों के उपचार की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने चरक भवन में बनाए जा रहे हैं नए कोविड-19 वार्ड  जिसमे  26  ऑक्सीजन बेड की अतिरिक्त क्षमता विकसित की जा रही है को कल से ही  प्रारम्भ  करने के निर्देश दिए हैं ।  इसी के साथ ग्रासिम द्वारा सी एस आर में दी गई ऑक्सीजन कॉन्सेनट्रॉटर  मशीन से 30  बेड पर ऑक्सीजन  उपलब्ध होगी । इस तरह  चरक  अस्पताल में कल से कुल 56 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होंगे ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला तथा अपर कलेक्टर  श्री जितेंद्र सिंह  चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।


*कनटेन्मेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया* 

       

     कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने    आज दिन में शहर के वसंत विहार , जीवाजी गंज , अलखधाम  ,कार्तिक चौक आदि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कंटेंटमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं क्वारन्टीन में रह रहे  मरीजो एवम उनके परिजनों से चर्चा कर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की ।  कलेक्टर ने क्वारन्टीन  में रह रहे सभी व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे घरों में रहकर अपना उपचार करवाएं घर के बाहर न जाए जिससे कि संक्रमण अन्य लोगों को न फैले। 


*कोरोना किट का वितरण* 


    कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री  सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में केडी गेट पुलिस चौकी तथा छत्री चौक पर मौजूद फ्रंट  लाइन वर्कर जिनमें पुलिसकर्मी तथा अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं को  कोरोना किट  का वितरण किया तथा सभी से आग्रह किया कि सावधानीपूर्वक कोरोना से बचाव करते हुए अपनों कर्तव्यों  का निर्वहन करे