रेमडेसिवर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास 8 आरोपी गिरफ्तार*। 🟣 *गिरोह के सरगना तीन आरोपी देशमुख अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी निकले* । 🟣 *शेष 5 सदस्य आर डी गार्डी मेडिकल कालेज के पासआउट व अध्ययनरत कर्मचारी* | 🟣 *आरोपीयो के कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन व दो एन्टीबायोटिक इंजेक्शन व एक्टिवा वाहन बरामद* |


/ *उज्जैन पुलिस*/


🟣 *रेमडेसिवर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास 8 आरोपी गिरफ्तार*।

 🟣 *गिरोह के सरगना तीन आरोपी देशमुख अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी निकले* ।

🟣 *शेष 5 सदस्य आर डी गार्डी मेडिकल कालेज के पासआउट व अध्ययनरत कर्मचारी* | 

🟣 *आरोपीयो के कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन व दो एन्टीबायोटिक इंजेक्शन व एक्टिवा वाहन बरामद* |


पुलिस अधिक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन मे कोविड महामारी के दौरान लगातार रेमडिसिवर इन्जेक्सन की कालावाजारी को रोकने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 25.04.2021 को थाना चिमनगंज एवं सायबर प्रभारी एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा कोविड 19 महामारी में पेशेंट को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली कि एलाउंस सिटी के सामने आगर रोड उज्जैन पर तीन लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊँचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक / जरुरतमंदो को तलाश रहे है । सूचना की तस्दीक करते सही पाये पर कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों के कब्जे से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध रुप से ऊँचे दामों में कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर तीनो आरोपीयो के कब्जे से एक रेमडिसिवर इंजेक्शन, एक एक्टिवा दो पहिया वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनो आरोपीयो द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी अन्य 02 व्यक्तियो से क्रय करना बताया गया दोनो की तलाशी करते दोनों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एंटी बायोटिक इंजेक्शन मिलने पर जप्त किया जिनसे पूछताछ करने पर  आसोलेशन वार्ड में काम करने वाले 03 साथीयो से खरीदना बताया है। तीनो से पूछताछ करने पर तीनों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एक एंटी बायोटिक इंजेक्शन जप्त किया गया तथा बताया कि जो पेशेंट भर्ती रहते है उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन न लगाते हुए बचा कर ऊँचे दामों में बेचते है ।


 🟣 *जप्त सामग्री* 

01- रेमडिसिवर इन्जेक्शन तीन नग 02 मेरेफिनम एन्टीवायोटिक इन्जेक्सन दो नगर 03 घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एक नग।


🟣 *सराहनीय योगदान*

 श्री अश्विन नेगी न.पु.अ. अनुभाग कोतवाली अजीत तिवारी थाना प्रभारी (थाना  चिमनगंज), उनि रवीन्द्र कटारे, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. 1110 दिनेश सिंह आर. 1129 शैलेष योगी आर. 1448 श्यामबरण थाना चिमनगंज। सायबरसेल प्रभारी निरी विक्रम सिंह चौहान, प्र. आर. सोमेन्द्र दुवे, प्र. आर. प्रवीण चौहान, प्र. आर. कन्हैया शर्मा, प्र. आर. राजपाल सिंह, आर. कुलदीप, आर. जितेन्द्र पाटीदार, महिला आर. निकिता रावत एवं सैनिक सुनील ठाकुर ।


🙏 *आम जनता से अपील*🙏

उज्जैन शहर की आम जनता से अपील की जा रही है की कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु *रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हो या किसी व्यक्ति द्वारा इंजेक्शन को निर्धारित दामों से बढ़ा चढ़ाकर, स्टॉक कर बेचा जा रहा हो, या ब्लैक मार्केटिंग की जा रही हो तो उक्त प्रकार की अवैध गतिविधियों से संबंधित सूचना शांतिदूत मोबाइल नंबर 7049119001* पर दे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत गुप्त रखा जाएगा।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image