Big News ,,,,55 covid-19 मरीज देखने वाले 3 डॉक्टर मे से 2 डॉक्टरों को कॉविड हुआ,,, सुरक्षा साधन न होने से डॉक्टर हुए संक्रमित,,, अब सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे 55 मरीज

 

फाइल चित्र

उज्जैन ।इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि बिरला अस्पताल के दो युवा डॉक्टर 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए , जिसकी वजह से बिरला हॉस्पिटल में एडमिट 55 मरीज अब सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे हैं ,पॉजिटिव आने वाले युवा डॉक्टर ने दैनिक मालव क्रांति को चर्चा में बताया कि ताबड़तोड़ प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल तो प्रारंभ कर दिया, लेकिन सुरक्षा किट व अन्य साधन उपलब्ध ना होने से कैंपस में रहने वाले तथा कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी देने वाले 2 डॉक्टर संक्रमित हो गए यह संक्रमण उन्हें कॉविड 19 के पेशेंट देखने के कारण और सुरक्षा के उपकरण ना होने के कारण हुआ, उन्होंने बताया कि  55 मरीज जिसमें सभी ऑक्सीजन पर है एक डॉक्टर के भरोसे पर है, क्योंकि शुरू किए गए कॉविड अस्पताल में सिर्फ 3 डॉक्टर ड्यूटी पर थे इनमें से 2 डॉक्टर पॉजिटिव आने पर घर पर आएसोलेट हो गए हैं। बिरला अस्पताल का एक अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है।